उर्जा भवन में स्थापित नियत्रंण कक्ष  से  जूडे  पश्चिमांचल  के 163 बिजली घर 


 मेरठ। अब विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युतआपूर्ति, ट्रिपिंग, ब्रेकडाउन की समस्या से निजात  मिल जाएगी। विद्युत उपभोक्ताओं की  सुविधा को और अधिक बेहतर करने के लिये मेरठ के उर्जा भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमेे पूरे पश्चिमांचल 14जिलों  के 163 बिजली   घरों  को जोडा गया है। जिससे कंट्रोलरूम में बैठे  लोगों को परेशानी की जानकारी मिल  सके। 
 पश्चिमांचल विद्युत वितरण  निगम के प्रबंधक निदेशक अरविंद मल्लप्पा  बंगारी ने बताया उर्जा  भवन में स्थापित रियल टाईल डाटा एक्वीजेशन सिस्टम में मेरठ  जिले के30 बिजली घरों कोजोडा गया है। ग्रामीण क्षेत्र के बिजली घरों को  इससे जोडा जाएगा। इसके लिये अधिशासी अभियन्ता,जेई व एई को कम्रवार डयूटी पर लगाया है। जो पश्चिमांचल  के अन्र्तगत  आने वाले 14 जिलों 163 बिजली घरों में बिजली कटौती,  ब्रेकडाउन ,फीडर का लोड,  वाल्टेज ,  टिपिंग आदि का पता एक क मरे  में बैठे पता लगा सके। उन्होने बताया अगर किसी भी जिले में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है। उसका  समाधान २ घंटे में किया जाएगा। उन्होंनकंट्रोल रूम  के स्थापित  होने से बिजली कटौती ,ट्रिपिंग,लोड का  आसानी से पता चल पाएगा। उन्होने बताया  जैसे  ही किसी जिले  के बिजली में किसी प्रकार  की कोई दिक्क्त आती है तो कंट्रोलरूप में बैठे व्यक्ति को इस बात  का पता वहां लगेअलार्म से चल  जाएगा। उन्होने बताया पश्चिमांचल  केग्रामीण क्षेत्र केबिजली घरों को इससे  शीघ्र जोडा जाएगा । इसके लिये प्रयास  किये जा  रहा है। उन्होने बताया अभी तक  किसी जिले मेंआयी समस्या के लिये अधिकारियों से समन्वयक स्थापित करने में परेशानी होती है। लेकिन  कंट्रोलरूम बनने से  इससे निजात मिल  जाएगी । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts