मेरठ । मेरठ पब्लिक स्कूल समूह में दिनांक 4 अगस्त 2021 से ऑनलाइन माध्यम से (वर्चुअली) पांच दिवसीय रीडिंग महोत्सव का शुभारंभ हुआ। 5 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 9 अगस्त को इंटरनेशनल बुक लवर्स डे के अवसर पर किया जाएगा। वाचन महोत्सव में वाचन कला को और निखारने, उभारने और विद्यार्थियों में पुस्तक वाचन की रुचि उत्पन्न करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 
इस महोत्सव का शुभारंभ 4 अगस्त को एक वैबनार के माध्यम से हुआ जिसमें विद्यालय के दो पुरातन विद्यार्थियों अर्शी जो वर्तमान में स्वीडन में है और एक प्रसिद्ध लेखिका है एवं अबीर जिन्होंने गत वर्ष ही विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और जिन की कविताओं की दो पुस्तकें अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुकीं हैं, ने जुड़कर वाचन के महत्व पर अपने विचार रखे तत्पश्चात विद्यालय के प्राइमरी और जूनियर विंग के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने क्रमशः कठपुतलियों के माध्यम से कथा वाचन एवं अपनी रुचि की पुस्तकों का अध्ययन एवं वाचन का आनंद लिया। 
इस महोत्सव के अंतर्गत 5 अगस्त को विद्यार्थी अपने साथियों के साथ कथा वाचन का आनंद लेंगे, 6 अगस्त को शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रभावशाली माध्यमों से कथा वाचन किया जाएगा, 7 अगस्त को छात्रों के अभिभावकों (दादा एवं दादी) द्वारा कथा वाचन एवं 9 अगस्त को विभिन्न कालजई रचनाओं की समीक्षा द्वारा इस रीडिंग महोत्सव का समापन किया जाएगा। 
विद्यालय की संपूर्ण प्रबंध समिति एवं विद्यालय सलाहकार श्रीमती रिचा शर्मा ने 5 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts