मेरठ। 2022 में  होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुर्जर समाज ने एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है।इसी परिपेक्ष में शनिवार को  एक बैठक  का आयोजन शाहजहांपुर के पास गांव भडौली में पूर्व प्रधान दयानंद के आवास पर हुआ। जिसमें राष्ट्रीय एकता मिशन गुर्जर संगठन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवीर पीलवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
  अपने सम्बोधन में  राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवीर पीलवाल ने कहा आने वाला समय गुर्जर समाज के एक होने का है न कि उनके बिखराव का। अगर गुर्जर समाज आज एक न हुआ तो आने वाले समय में पछताने के अलावा और कुछ नहीं बचेगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य और किठौर विधानसभा प्रभारी प्रमोद भड़ाना ने अपने विचार रखें और उन्होंने भी अपने समाज को एकजुट होने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज गुर्जर समाज की राजनीति में उपस्थिति शून्य है। इसका सबसे बड़ा कारण गुर्जर समाज में एकजुटता का न होना है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब गुर्जर समाज के नेता हर पार्टी में थे। चाहे वो कांग्रेस हो या फिर सत्तारूढ भाजपा। लेकिन आज इन दोनों ही पार्टियों में गुर्जर समाज का नेतृत्व करने वाले नहीं हैं। जो हैं भी वे इस काबिल नहीं कि समाज की बात प्रमुखता के साथ उठा सकें। उप्र अध्यक्ष चौधरी रतन सिंह ने कहा कि हमें अपने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना होगा और राजनीति में अपनी दमदार उपस्थित दर्ज करानी होगी। बैठक में ग्राम प्रधान अंकित,लोकेश अनुराग आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts