कोरोना से राहत, संक्रमण के मामले घटे- बीते 24 घंटे में 30 हजार नए केस


नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना  संक्रमण के मामलों में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 30,549 नए केस सामने आए हैं, जबकि 422 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार की सुबह यह जानकारी दी।
बता दें कि पिछले चार दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार कम हो गई है। पिछले हफ्ते कोरोना के आंकड़े 43 हजार के पार पहुंच गए थे,  38,887 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। राहत की बात है कि नए मामलों में कमी के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,04,958  पहुंच गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts