दोनो पैनल जोडतोड करने मेंजुटे
मेरठ । मेरठ कालिजिएट एसोसिएशन प्रबंध समिति का चुनाव 12 अगस्त यानकल होनेजा रहा है। चुनाव में मेेरठ कालेज परिवार ओर फ्रेंडस ऑफ मेरठ पैनल के प्रत्शायी आमने सामने एकदूसरे को हराने के लियेजुटे है। चुनाव से पूर्व दोनेा ही पैनल अपनी जीत का दावा ठोक रहे है। यह कल ही पता चल पाएगा ।
कलहोने वाले चुनाव में प्रबंध समिति में 1389 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीन वषीय चुनाव में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव और अतिरिक्त सचिव के अलावा 21 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया जाएगा । मतदाता सूची में 287 सदस्य ऐसे हैं जिनके फोटो नहीं मिल पाया है। जिनके आगे स्टार लगाया गया है। समिति का चुनाव सुबह 9 बजे से शुरू होगा। पांच बजे तक चलेगा। मतदान का उसी दिन मतगणना होगी।फिर परिणाम घोषित किया जाएगा।
ये है चुनाव मैदान में
मेरठ कालेज परिवार पैनल
अध्यक्ष - सुरेश जैन रितुराज
उपाध्यक्ष - महेश कुमार गुप्ता
सचिव - डा ओमप्रकाश अग्रवाल
सह सचिव - मनीष प्रताप
फ्रेड्स ऑफ मेरठ कालेज पैनल
अध्यक्ष -अनिल कु मार गुप्ता
उपाध्यक्ष-मोहित जैन
सचिव - विवेक गर्ग
सहसचिव -केशव बंधु
No comments:
Post a Comment