मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों नेे आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते  हुए लिया विविध ऑनलाइन गतिविधियों में भाग लिया।  75 वें स्वत ंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर छात्रों के लिए ऑनलाइन विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की कक्षा 1 व 2 के छात्रों ने द ेश प्रेम पर आधारित कविताओं का काव्यपाठ, कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों ने पोस्टर मेकिंग तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने अन्तरसदनीय प्रतियोगिता 
 (स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन व्याख्या) में भाग लिया। जिसमें उन्होंनेे अमर सेनानियों केे चरित्र एवं रूपाकृति को दर्शाते हुए उनके कथनों को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्रेरणा सदन प्रथम, प्रकाश सदन द्वितीय तथा प्रगति व प्रयास सदन तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हेंबधाई दी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts