मुंबई
(एजेंसी)।महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाइयों का दौर जारी है। एजेंसी देशमुख के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में राज्य में तीन स्थानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार ईडी यह कार्रवाई इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब के नजरिए के संबंध में कर रही है।
उधर, एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि ईडी, सत्ताधारी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं को निशाना बनाती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्रवाई की मांग करती है और ईडी इसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को नोटिस भेज कर और छापेमारी करके आदेश का पालन करती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts