रेस्क्यू व सर्च आपरेशन रुका, 14 शव मिले - सीएम जयराम ठाकुर ने किया हवाई सर्वे
रिकांगपिओ (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में पहाड़ दरकने की घटना के बाद गुरुवार सुबह तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं। गुरुवार को भी पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण पिछले एक घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। एनडीआरएफ के जवान लाऊड स्पीकर के जरिए लोगों को आगाह कर रहे हैं कि घटनास्थल की ओर न जाएं। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। निगुलसरी में बुधवार को हुए भूस्खलन के कारण अब तक 14 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग लापता हैं। एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। हादसे के बाद गायब एचआरटीसी की बस क्षतिग्रस्त हालत में सतलुज नदी के पास मिली है। बस चकनाचूर हाे चुकी है। टायर, दरवाजे सब कुछ अलग-थलग पड़ा है। बस में सवार लोगों के बचने की उम्मीद बेहद कम है। बचाव दल ने मलबे में दबी बस के पास सर्च अभियान चलाया है व शुरुआत में जो शव मिले हैं वे क्षत-विक्षत हालत में हैं। आइटीबीपी व एनडीआरएफ का बचाव दल ने चट्टानों को हटाकर लोगों की तलाश शुरू कर दी है। परिचालक के मुताबिक बस में 24 लोग सवार थे, ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हेलिकाप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। उन्होंने कहा अभी तक मलबे में दबे लोगों का सही आंकड़ा नहीं है। सेना के चौपर से घायलों को रेस्क्यू करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment