जापान में रिचर्स करेगी सीसीएस के भौतिकी विभाग की छात्रा आरती
मेरठ। सीसीएस विवि केलिये गुरूवार को खुशी भरा आया जब विवि के भौतिकी विभाग की एमफिल की छात्रा आरती का जापान की प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप में चयन हुआ हैं।
जापान के शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान ओर प्रौद्योगिकी मंत्रालय तीन साल के लिए विज्ञान ओर इंजीनियरिंग के स्नात्क स्कूल, सयातामा विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट पाठ्यक्रम के लिए तीन साल की पूर्णकालिक स्कॉलरशिप प्रदान करता हैं। मेकष्ट ;डम्ग्ज्द्ध विश्व में प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति में से एक हैए जिसमें स्कॉलरशिप के अन्तर्गत टयूशन फीसए परीक्षा फीसए एंटेऊस फीस व आने.जाने का खर्च जापान सरकार द्वारा वहन किया जाता हैं। स्कॉलरशिप के अन्तर्गत जापानी सरकार 3 वर्ष के लिए अन्तराष्ट्रीय छात्र.छात्राओ को लगभग गोद ले लेती हैं। मे स्कॉलरशिप स्वीकृति दर में केवल 0.5: के साथ सबसे कठिन और प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप में से एक हैं। इस स्कॉलरशिप में जापान सरकार द्वारा चयनित छात्रा को प्रतिमाह एक लाख रूपये से ज्यादा की राशि तीन वर्ष तक प्रदान की जायेगी।
छात्रा आरती का चयन जापान की सायतामा यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ सांइस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के अन्तर्गत संचालित डेवलपमेंट ऑफ ग्रीन एण्ड सस्टेनेबल कैमिकल्स प्रोग्राम में तीन वर्ष के लिए पीएचडी में हुआ हैं। पीएचडी के दौरान वैश्विक स्तर की समस्याओं पर बहुविषयक दृष्टि से शोध कार्य किया जायेगा। शोध के दौरान छात्रा का मुख्य फोकस आप्टिकल माइक्रोस्कोपी की सहायता से वायु प्रदूषण के कारण रासायनिक कणों का पेड़.पौधो की वृद्वि एवं व्यवहार का अध्यन रहेगा। उत्तर.प्रदेश, मुजपफरनगर के गॉव जीवना की रहने वाली आरती ने कड़ी मेहनत व लगन के साथ अपनी स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से तथा स्नातकोत्तर व एमफिल, भौतिक विभाग, चौचरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से की है, छात्रा आरती वर्ष 2020 में एम फिल में गोल्ड मेडिलिस्ट भी रह चुकी हैं। विश्वविद्यालय से इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप में सफलता हासिल करने वाली प्रथम छात्रा हैं।
इस के साथ आरती ने वर्ष 2020 सितम्बर में प्रो बीरपाल सिंह विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान विभाग, चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेतृत्व में इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था, इसके अन्तर्गत सर्वप्रथम डॉक्यूमेंट स्क्रीनिंग तथा दो इन्टरव्यू के पश्चात् उनका विश्वविद्यालय स्तर पर चयन किया गया तथा चौथी स्क्रीनिंग के अन्तर्गत सलैक्शन कमेटी जापान सरकार द्वारा फाइनल इटरव्यू के बाद स्कालॅशिप के लिए मंजूरी दे दी गयी हैं।
छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय चौ चरण ंिसंह विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय छात्र प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. बीरपाल ंिसह व विभाग के समस्त शिक्षको के साथ.साथ अपनी माताजी को दिया हैं। छात्रा की सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र कुमार तनेजा एवं प्रतिकुलति प्रो. वाई. विमला ने शुभकामनांए प्रेषित की हैं। भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षकगण, प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो अनिल कुमार मलिक, डा. अनुज कुमार, डा. संजीव कुमार शर्मा, डा. योगेन्द्र कुमार गौतम, डा. अनिल कुमार यादव, एवं डा.कविता शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment