पैर व मुंह बांधकर सामूहिक दुष्कर्म कर रात में जान से मारकर गंगनहर में फेंकने की थी आरोपियों की योजना
जानी खुर्द । सिवाल खास में घर से बाजार में सामान लेने गई एक किशोरी को अगवा कर एक मकान में हाथ पैर बांधकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। मकान में बंधक मिली किशोरी को परिजनों ने बंधन मुक्त कराया। किशोरी ने परिजनो को बताया कि सामूहिक दुष्कर्म करने वाले उसे रात में मारकर गंगनहर में की योजना बना रहे थे। घटना के आरोपी अभी भी फरारचल रहे हैं।
कस्बा सिवाल खास निवासी एक पन्द्रह वर्षीय किशोरी बुधवार की शाम को घर से समान लेने बाजार गयी थी। किशोरी रात तक घर नही पहुंची तो परिजनों से उसे काफी तलाश किया लेकिन कही उसका पता नही चला। गुरूवार की सुबहा किशोरी के परिजन उसे तलाश ही रहे थे कि कस्बे के ही एक व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारी किशोरी को कस्बे के ही दो युवक जबरन ले जा रहे थे। युवक द्वारा दी गयी जानकारी पर जब परिजन व कस्बे की भीड आरोपियों के घर पहुंची तो आरोपी परिवार सहित फरार हो गये। किशोरी के परिजन व ग्रामीण जैसे ही मकान में घुसे तो हाथ पैर व मुह से बंधी किशोरी वहां मिल गयी। किशोरी के परिजनो ने उसे बंधन मुक्त किया । बंधक बनी किशोरी ने बताया कि दो युवकों ने उससे बारी बारी से दुष्कर्म किया और वे आपस में कह रहे थे कि रात में उसकी हत्या कर गंगनहर में देगें। किशोरी को लेकर परिजन थाने पुंचे। थाना पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर मैडिकल के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment