सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी 


बुलंदशहर
: छतारी के गांव सालाबाद में युवक की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। मृतक के पिता ने चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए फिलहाल पुलिस से शिकायत की है। हालांकि मामले में अभी लिखित शिकायत नहीं दी है।

छतारी क्षेत्र के गांव सालाबाद  निवासी अजीत (22) अपने पिता चमन के साथ खेतों से कार्य करके घर वापस लौट रहा था। गांव के निकट वह अपने पिता से कुछ दूरी पर चल रहा था। आरोप है कि इसी दौरान चार लोग वहां आ गए। जिन्होंने अजीत के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अपने बेटे की चीख पुकार सुनकर पिता मौके की तरफ दौड़ पड़ा। आरोप है कि आरोपितों द्वारा पिता चमन पर भी हमला किया गया। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख कर आरोपित मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित पिता ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts