- पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए की जांच शुरू
बुलंदशहर : रविवार रात युवक की पिटाई के विरोध में दिबलाखेड़ा में अधेड़ की पीट-पीकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नही मिली है।
छतारी के दिवलाखेड़ा निवासी बनी सिंह (55) पुत्र देशराज का गांव के ही लोगों के नाली का विवाद चल रहा था। जहां नाली के विवाद में गांव के लोगों ने उनकी पीट-पीकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हालाकिं अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नही मिली है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करते ह कार्रवाही की जाएगी
No comments:
Post a Comment