राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित की कार्यशाला
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एक वर्ष पूरा होने पर सभी विभागों के संकाय अध्यक्षों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह की अध्यक्षता में संकाय अध्यक्ष जीव विज्ञान डाॅ नवनीत शर्मा ने बहुत कुशलता से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा यूजीसी के द्वारा प्रस्तावित क्रेडिट प्रणाली को समझाया। प्रति कुलपति डाॅ. टीएस ईश्वरी में उच्च शिक्षा में छात्र के प्रवेश व निर्गत प्रणाली के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रति कुलपति डाॅ.सतीश कुमार बंसल ने बहु विषयक प्रणाली की महत्ता पर प्रकाश डाला। शोध संकाय अध्यक्षा डाॅ. दीपा शर्मा ने ‘स्वयं’ व ‘मूक’ विषयों के समावेश को छात्र हित में बताया।
कार्यशाला का आयोजन संकाय अध्यक्षा शिक्षा विभाग डाॅ. मंजू गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. डीके शर्मा, डा.ॅ केडी शर्मा, डाॅ. वरुण तोस्वाल, डाॅ. बीएस निगम, डाॅ. अनुज मित्तल, डाॅ. अनिरुद्धराम, डाॅ. सिद्धार्थ, डाॅ. सतीश कुमार, डाॅ. एनके पुरोधी, डाॅ. मसूद असलम, डाॅ. संजीव तथा डाॅ. सरिता उपस्थित रहे



No comments:
Post a Comment