मेरठ। प्रेम और स्नेह का पर्व रक्षाबंधन रविवार को शहर से लेकर देहात तक धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी रक्षा का वचन दिया और उपहार देकर उनकी खुशियों में शरीक हुए। जिला जेल में बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी तो भाई.बहनों की आंखे छलक आई। बहनों ने भाईयों से अपराध की दुनिया को छोडऩे का भी वचन लिया।
रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही बहनों ने भाईयों कलाई पर राखियां बांधी। मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। भाईयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया और उपहार देकर बहनों की खुशियों को दोगुना कर दिया। इधर बसों में इस मौके पर भीड़ रही। बहनों ने भाईयों को जाकर राखियां बांधी।
सैनिकों को राखियां बांध मनाया रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को रक्षाबंधन पर्व के मौके पर महिलाएं और युवतियां कैंट इलाके में गए। वहां ड्यूटी पर तैनात सैनिक भाईयों की कलाई पर राखियां बांधी। मेरठ ट्रांसपोर्ट नगर निवासी विनय खुराना रविवार को रक्षा बंधन के मौके पर अपनी पत्नी पूनम खुराना, पुत्री सान्या खुराना और हीर खुराना के साथ कैंट इलाके में गए। वहां फौजी भाईयों को राखियां बांधी। मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराया।
मुस्लिम बहनों ने हिन्दू भाइयों को बांधी राखियां रक्षाबंधन के मौके पर क्रांतिधरा मेरठ ने अनूठी मिसाल पेश की। मुस्लिम बहनों ने हिन्दूओं भाईयों की कलाई पर राखियां बांधी। साथ ही पार्क में पेड़ों को भी रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण की शपथ ली। आपका मंच सेवा संस्थान, राष्ट्रीय मानवाधिकार गु्रप और खिदमत ए खल्क फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम किया। रेशमा खान के साथ मुस्लिम बहनों ने बुद्धप्रकाश भगतजी, शीशपाल सिंह, सुरेश प्रधान, अखिल कृपा शंकर, मोनू टॉक, मुकेश चौहान, लोकेश मांगलिक, सुंदर लाल, गौरव वैद्य, आदि को राखियां बांधी। भाईयों ने राखी बंधवाने के बाद मुस्लिम बहनों को उपहार दिए।इस मौके पर तरन्नुम सुमाल, हेमा सूर्यवंशी, कहकसा, सबिया चौहान, हिना खान, नाजमा, सहरिन सैफी रही।
No comments:
Post a Comment