टीएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी की ओर से ई-वर्कशाप कार्यशाला


Muradabad। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी की ओर से साइकोसोशल सपोर्ट इन कोविड पंडेमिक सिचुएशन पर ई-कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें मुख्य वक्ता महात्मागांधी नेशनल काउसिलिंग ऑफ एजुकेशन एमजीएनसीआरई शोध विशेषज्ञ किरण चंदेल ने कार्यशाला की शुरूआत में छात्रों से उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए कहा, जहां वे कोविड सहायक बन सकते हैं। जहां वे कोविड प्रभावित लोगों को साइकोसोशल-मनोसामाजिक सहायता कर सकते हैं। उन्होंने कार्यशाला में नवीनतम और प्रासंगिक उदाहरणों के साथ कई कौशल सिखाएं, जिसके जरिए वे जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली संकटपूर्ण स्थिति से उबरने में सहायता प्रदान कर सकते हैं। संचालन डा0 अंकिता सक्सेना ने किया।

डेढ़ घंटे चली इस वर्कशाप में चंदेल बोलीं, कोविड के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। 10-10 लोगों की टीम बनाकर छोटे-छोटे क्षेत्रों में भेजें। बुजुर्गों की सहायता करें। किस प्रकार वेबसाइट पर जाकर टीकाकरण की जानकारी के बारे में अपडेट रहें। किन-किन तरीकों से महामारी को और फैलने से बचा सकते हैं। कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 शिवानी एम0 कौल ने इस तरह की कार्यशालाओं की पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों/प्रतिभागियों को महामारी से लड़ने के लिए कोविड योद्धा बनने में सक्षम बनाना और छात्र समुदाय को कोविड सेवाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना था। इसके अलावा  संकाय सदस्यों-डा0 शीतल मल्हान, डा0 विवेक स्वरूप, डा0 कोमल नागर, डा0 उज्मा आजम भी वर्कशाप शामिल रहे। कार्यशाला में बीपीटी के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts