मेरठ।  सर छोटूराम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान चौ चरण सिंह विवविद्यालय द्वारा स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एल्मा कनेक्ट लाइव वेबिनार सीरीज की अगली कड़ी तृतीय संस्करण प्रस्तुति का शुभारम्भ किया गया। ये वेबिनार श्रंखला लगभग 10 सप्ताहान्त तक कार्यान्वित की जायेगी।कुलपति चौधरी चरण सिंह विवि प्रो एनके तनेजा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रो. जयमाला निदेशक ने स्वागत उद्बोधन एवं श्रंखला की जानकारी प्रस्तुत की। 
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के पूर्व छात्र लेफ्टिनेन्ट कर्नल अभय सिरोही एमई2008 मेजर प्रदीप शर्माएजी 2008 मेजर राहुल शर्मा एमई 2008 मेजर नन्दा गोपाल आईटी 2012 मेजर विवेक सिंह सीएस 2013 कैप्टन शिवम श्रीवास्तव एमई 2016 एवं कोस्ट गार्ड प्रसुन्न तिवारी ईसी 2014 ने संस्थान के वि़द्यार्थियों को आम्र्ड फोर्सेस में अपना कैरियर बनाने एवं इसके महत्व को सही प्रकार से समझाया। जहाँ चाह वहाँ राह का मुहावरा चरितार्थ करते हुए इन रक्षा अधिकारियों के उद्बोधन ने विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया। संस्थान की स्मृतियों से भाव विभोर होते हुए उन्होने संस्थान द्वारा वर्तमान विद्यार्थियों और शिक्षकों से जुडऩे का अवसर प्रदान करने के लिए संस्थान को हार्दिक धन्यवाद दिया। 
कार्यक्रम की संयोजक इं निधि भाटिया ने कार्यक्रम के अतिथियों प्रति कुलपति प्रो वाई विमला, मुख्य अतिथि डा र्दान लाल अरोड़ा  का आभार व्यक्त किया। प्रनोत्तर का संचालन इंजीनियर निधि भाटिया एव अर्पित रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. वन्दना राना ने किया। कार्यक्रम की सफलता में प्लेसमेन्ट अधिकारी श्री मनु शर्मा, निधि भाटिया इंॅ. अर्पित छाबड़ा, इं शिवम गोयल डा, मानव बंसल,  संदीप अग्रवाल, इं पंकज कुमार, इं विवेक मिश्रा, इं अमित शर्मा, विजय गुप्ता, पीयूष बत्रा,  अवनी मालवीय एवं संस्थान की छात्राओं निकिता शर्मा एमसीए  द्वितीय वर्ष,एवं शुभांगी शुक्ला   आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यू ट्यूब के माध्यम से किया गया जहॉं कुल 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts