कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा, देश की आजादी के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों से प्रेरणा लें युवा


मेरठ
। आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माननीय कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत आईआईएमटी कर्मियों द्वारा लगाये गये ‘भारत माता की जय’ के नारों से समस्त परिसर गंूज गया। 

इस अवसर पर संबोधन करते हुए कुलाधिपति  ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये। देशभक्तों के बलिदान से मिली आजादी को सुरक्षित रखने और देश को विकास की राह पर अग्रसर करने की जिम्मेदारी देश के युवाओं की है। वैश्विक स्तर पर देश का नाम ऊंचा कर हम शहीदों के स्वप्न को पूरा कर, उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित कर सकते हैं। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. एचएस सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. टीएस ईश्वरी, प्रति कुलपति डा. सतीश बंसल, रजिस्ट्रार डाॅ. अशोक कुमार, डाॅ दीपा शर्मा, प्रिंसिपल स्कूल आॅफ नर्सिंग आशा यादव, डीन एजुकेशन डाॅ. मंजू गुप्ता, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डा. संदीप कुमार, आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts