कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में क्रास कंट्री रेस का आयोजन
मेरठ। खेल निदेशालयउत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बालक व बालिका की ३ व ५ किलोमीटर क्रंास कंट्री का आयोजन किया गया। ९२ बालक ३६ बालिकाओ ने हिस्सा लिया। जिसमेंबालिका वर्ग मेंसृष्टिï व बालक वर्ग में सौरभ व सीनियर कैटीगरी में चंदन ने रेस जीती ।
कं्रास कंट्री रेस का शुभारंभ प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी जीडी बारीकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । क्रास कंट्री में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दौड में सबसे कम उम्र की उर्वशी त्यागी ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंत में बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान सृष्टिï ने हासिल किया । दूसरे व तीसरे स्थान पर तन्वी व ऑचल रही। बालक वर्ग में सौरभ ने प्रथम , बंटी ने दूसरा व अरिवल ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सरहिन्द दूसरा स्थान आबिद, व तीसरा स्थान ओमवीर सिंह ने हासिल किया। तरूण वर्ग में प्रथम स्थान चंदन व दूसरा स्थान रिहान ने हासिलकिया । विजेताओं को चीफ कंजरवेटर एम के जानू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर उप क्रीडा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, अप्सरा, ललित पंत, रमेश कुमार चौहान, सुनील सिंह, संदीप तोमर, विश्वम्बर सिंह, अमित तेवतिया, सुनदीप आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment