कानपुर। कानपुर परिक्षेत्र की नामी गिरामी गुटखा कंपनी एसएनके समूह के मालिक नवीन कुरेले पर आयकर का शिकंजा कसता ही जा रहा है। चार सौ करोड़ रुपये के अघोषित कारोबार के साथ जीएसटी चोरी में घिरे कुरेले का कनेक्शन अब फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की कंपनी से जुड़ गया है। हालांकि अभी आयकर की टीम अधिक जानकारी देने से बच रही है, लेकिन जांच के दायरे में गौरी की कंपनी जरुर आ गई है। एसएनके समूह के मालिक नवीन कुरेले और निदेशक अविनाश मोदी बुधवार को जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गये और उन्हे जेल भेज दिया गया। जीएसटी चोरी के साथ ही उन पर चार सौ करोड़ रुपए के अघोषित कारोबार का आरोप है, जिसकी जांच आयकर की टीम कर रही है। यही नहीं पिछले दिनों आयकर की टीम ने लगातार पांच दिनों तक एसएनके समूह के दफ्तरों में छापेमारी की थी। हालांकि जीएसटी चोरी में उन्हे निदेशक के साथ जेल जरुर भेज दिया गया, लेकिन अब आयकर का शिकंजा और कसता जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि आयकर ने जो चार सौ करोड़ रुपये का अघोषित कारोबार पकड़ा है उसमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का कनेक्शन जुड़ गया है। दिल्ली से जुड़ा कनेक्शन बताया जा रहा है कि एसएनके पान मसाला बनाने वाले कानपुर के कारोबारी नवीन कुरेले और प्रवीण कुरेले का कनेक्शन फिल्मस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की कंपनी से भी मिला है। एसएनके समूह की दिल्ली के कारोबारी की कंपनी एसीई इन्फ्रासिटी डेवलपर के साथ पार्टनरशिप है। आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि एसीई इन्फ्रासिटी में गौरी खान की कंपनी तीन साल से एसोसिएट कंपनी के तौर पर काम कर रही है। गौरी की कंपनी इंटीरियर डेकोरेटशन और डिजाइनिंग का काम करती है।शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान से मिला कानपुर के गुटका कारोबारी का कनेक्शन, 400 करोड़ के मामले में भेजा जेल
No comments:
Post a Comment