मेरठ।मेरठ के अब्दुल्लापुर में आज शुक्रवार को 10 मुहर्रम को रोजे आशूरा के  दिवस में मनाया गया।  इस दिन कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को नम आंखों से याद किया गया । 
उत्तर प्रदेश प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार आज अब्दुल्लापुर में शिया समाज में 10 मोहर्रम का शोक व्यक्त किया और शाकिर महल में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का एक जुल्जना बरामद हुआ जो शाकिर महल में ही संपन्न हुआ । प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार लोगों ने अपने घरों में ही मजलिस मातम किए मोहर्रम इंसाफ व नेक राह पर चलने वाले हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम एवं उनके साथियों की शहादत की याद दिलाता है यह दिन हमें इंसानियत की रक्षा के लिए स्वयं और स्वजनों तक के बलिदान देने की उत्तम आदर्शों की शिक्षा  भी देता है मोहर्रम सच्चाई के लिए शहादत का संदेश भी देता है और आज 10 मोहर्रम के दिन अब्दुल्लापुर में रात्रि में एक मजलिस  होती है। जिसको शामे गरीबा कहा जाता है कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में यह शामे गरीबा की जाती है शामे गरीबा को मौलाना मुजीब उल हसन साहब पड़ेंगे शिया रजाकार कमेटी की तरफ से पार्षद शौकत अली एमुक्तार हसनए  अली मेहंदी हसन,नायाब अली एडवोकेट ,नादिर,आमिर, फैसल, मंसूरएजॉन,शन्नी,आदि लोगों ने प्रशासन का सहयोग किया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts