मेरठ । स्थानीय करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर 15 वें अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर में आज पाच  मैच खेले गए ।पहले मैच में करेशन क्रिकेट क्लब  के कप्तान ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।  लेंपफोर्ड  ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन बनाए।
 हनी 80  दिव्य 79 रन बनाए। अंकित ने 2ए महुल ने 2 विकेट लिए। क्रिएशन क्रिकेट क्लब  15.2 ओवर में 113 रन पर पूरी टीम आउट।विनय कुमार 26 रन मयंक 30 रन बनाए।  हनी को 4विकेटए दिव्या को 2 विकेट  मिले।दूसरे मैच में टॉस मकबरा क्रिकेट क्लब  के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मेरठ राइडर  ने 3 ओवर में 3 विकेट  पर 15 रन बनाए थे कि तभी तेज बारिश शुरू हो गई इस कारण पूरा मैच नहीं हो पाया इस कारण दोनों टीमों को 1.1 अंक दे दिया गया।तीसरे मैच में टॉस मेरठ ब्लास्टर के कप्तान ने जीता और पहले बलेबाजी करने का फैसला किया।  मेरठ ब्लास्टर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए।अक्षय 21 रन जोंटी ने 30 रन बनाए। सुनील ने 3 विकेट व विशाल ने 1 विकेट लिए। क्रिकेट लवर्स  ने 14.3 ओवर में  130 रन बनाकर मैच जीत लिया।
शाकिब ने 66 रन व विनोद ने 19 रन बनाए।अमित व सनी को 1.1 विकेट मिला।चौथे मैच में वी डी वियर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।  वी डी वियर ने 20 ओवर में 7 विकटो पर  180 रन बनाए।तनु ने 50 रन व जितेंद्र ने 38 रन बनाए। नानू ने 3 विकेट लिए व सौरभ को 2 विकेट मिले।एसडीएम पैंथर ने 19.1 ओवरों में 10 विकेट पर 138 रन बनाए।कव्यंश ने 37 रन व मयंक 26 रन बनाए।अमर ने 2 विकेट व गुड्डू ने 2 विकेट लिए पांचवें मैच मैं टॉस  स्पोर्ट्स अक्स के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए।स्कोर स्पोर्ट्स अक्स 20ओवर में 9 विकटों पर 149 रन बनाए।   करन ने 32ए व शोभित ने 26रन बनाए।  सुमित को 3, व शानू को 2 विकेट मिले।स्कोर मेरठ राइडर ने 10.1ओवर में 5विकटों पर 52रन बनाए।  मैच के बीच में बारिश होने के कारण मैच पूरा नहीं हो सका लेकिन सपोर्ट ऐप्स का रन रेट बेहतर होने के कारण स्पोर्टेक्स को जीत दे दी गई।  आज मुख्य अतिथि प्रदीप चनोटी  सचिव हॉकी संघ व हॉकी के सीनियर कोच वह सभी खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
x

No comments:

Post a Comment

Popular Posts