- सोनिया चौधरी

ट्रेंडिंग स्टाइल को अगर आप फॉलो करती हैं तो समय के साथ बंधी रहती हैं। क्या आप भी ऐसा करती हैंॽ करती होंगी ज़रूर करती होंगी। आपने कैप के बारे में सुना है या नहींॽ नहीं सुना! अरे लेटेस्ट फैशन में काफी पसंद किया जा रहा है कैप ड्रेस को। ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर मॉडर्न ड्रेस तक कैप्स का जलवा है। महिलाओं में कैप गाउन भी बहुत लोकप्रिय हुआ है। आइये इसके बारे में आपको और जानकारी देते हैं।



क्या है कैपॽ
जैसे हमने आपसे कहा कि फैशन को लेकर आपको बदलाव करने ही चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं कर पाती तो समय से पीछे रह जाती हैं। ऐसे में आपका कैप्स ड्रेस के बारे में जानना ज़रूरी है। वास्तव में आप कैप को किसी भी ड्रेस के साथ क्लब कर सकते हैं। वैसे माना जाये तो यह एक तरह के कवर अप हैं। लेकिन इनसे पूरी तरह आपकी ड्रेस का लुक चेंज हो जाता है। कैप को आप हर तरह की ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। यह ड्रेस को एक तरह से फ्यूज़न लुक दे देता है। इसे किसी कम उम्र की लड़की से लेकर शादीशुदा महिलाएं भी पहन सकती हैं।
किस तरह के होते हैं कैपॽ
इस तरह की ड्रेस में आपको अनेक ऑप्शन्स मिल जायेंगे। जिसमें लम्बाई के अनुसार भी बदलाव किया जाता है। यह आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकती हैं। कैप में आपको एंकल लेंथ, फुल कैप्स और मीडियम लेंथ में भी कैप्स मिल सकते हैं। इसके अलावा आप अलग-अलग तरह के मटेरियल में भी कैप्स का चुनाव कर सकती हैं। लाइट मटेरियल से लेकर हैवी मटेरियल तक आपको कैप आसानी से मिल जायेंगे।
कैप ड्रेस में क्या एक्सपेरिमेंट करेंॽ
शायद आप भूल गये हैं कि कैप को किसी भी ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। अब जब ऐसा है तो आपके पास अनेक विकल्प मौजूद हैं। चाहे आप इसे डेनिम के साथ पहनें या स्कर्ट के साथ दोनों पर ही यह अलग नज़र आयेगा। डेनिम शॉर्ट्स के साथ भी कैप ड्रेस बहुत अच्छे लगते हैं। थोड़ा हॉट लुक पाने के लिए आप इन्हें मिनी ड्रेस के साथ पहनें। इससे आपकी पर्सनालिटी एकदम बदली नज़र आती है।
अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ भी कैप ड्रेस ऑप्ट करना चाहती हैं तो यह भी कर सकती हैं। सलवार-कुर्ते, कुर्ते-पेन्सिल पेंट के साथ भी आप अगर यह ड्रेस पहनना चाहती हैं तो पहन सकती हैं। एंकल लेंथ बूट्स, केप और हैट के साथ तो कैप ड्रेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनता है। इसे पहनकर ऐसा लगेगा मानों आप बस अब उड़ने ही वाली हैं।
नए स्टाइल के साथ कैरी करें कैप गाउन
इस ड्रेस का यही फायदा है कि इसे आप किसी भी ड्रेस पर मैच कर ही लेते हैं। अब आप केप गाउन को ही ले लीजिये। जी हां कैप गाउन, यह एक तरह से मॉडर्न ड्रेस है। वैसे भी आजकल तो गाउन पहनने का चलन महिलाओं और लड़कियों में बढ़ा ही है।
आपको बता दें कैप गाउन के क्या लाभ होते हैं आपको। दरअसल जो महिलाएं गाउन पहनने में हिचकती हैं उनके लिए तो यह परफेक्ट ऑप्शन है। इससे आपको किसी तरह की असुविधा भी नहीं होती है और असहजता भी। यदि आपका कर्वी शेप है तो कैप गाउन आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है।
अगर आपका गाउन ऊपर से थोड़ा खुला भी है तो कैप्स के कारण वह ढक जायेगा। इससे आपको बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा। वर्ना किसी पार्टी में आप पूरे समय सिर्फ अपने गाउन को ही संभालती रहेंगी।
डेनिम के साथ फिट बैठता है कैप्स स्टाइल
यदि आपको ट्रेंडी लुक पाना है तो कैप्स को डेनिम के साथ पहनिए। सबसे अमेजिंग आप इसी ड्रेस में लगेंगी। डेनिम जींस पर आप अलग-अलग टॉप के साथ कैप्स ट्राय कर सकती हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts