मेरठ।
 आईआईएमटी आयुर्वेदिक काॅलेज एवं चिकित्सालय में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ भगवान धन्वंतरि की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में मुख्य रूप से त्वचा रोगों के लक्षणों से युक्त रोगियों को देखा और उनका उपचार किया गया।
डाॅ एसके तंवर ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से दाद, खाज, एलर्जी, सोरायसिस, एग्जिमा, सिर पर पगड़ी हो जाना, डैंड्रफ, चेहरे पर दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, सफेद दाग, फंगल इन्फेक्शन, पित्त उछलना आदि लक्षणों से युक्त रोगी देखे गए। शिविर में डाॅ प्रदीप विश्वास, एमडी पंचकर्म ने बताया कि पंचकर्म चिकित्सा के द्वारा पुराने से पुराने त्वचा रोग, गठिया, जोड़ों का ददर्, कमर व कूल्हे का दर्द, सिर दर्द, पोस्ट कोविड समस्याएं पैरालिसिस आदि शीघ्रता से ठीक हो जाते हैं। पंचकर्म चिकित्सा स्नेहन, संवेदन, वमन, विरेचन, अनुवासन, बस्ति, नस्य, कर्म आदि के द्वारा की जाती है। नींद न आने की समस्या, पुराना सिर दर्द, मानसिक थकान आदि ने शिरोधारा से अधिक लाभ मिलता है। आयुर्वेदिक चिकित्सालय आईआईएमटी में यह सुविधा उपलब्ध है। शिविर में 82 मरीजों की जांच व उपचार किया गया। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ राकेश पंवार एमडी पीएच  डी, डाॅ रितु, अंजू शर्मा, अनिल, अमरपाल, शेखर, दयाप्रकाश, सचिन, नीरज वर्मा (जेआरके सिद्धार्थ फार्मेसी) संजीव कुमार (एमिल फार्मा) आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts