Meerut ।70 हजारी होने की दिशा में बढ़ रही सफेद चमकीली धातु चांदी में आज सप्ताह के पहले दिन ही जोरदार गिरावट दर्ज की गई। आज भाव खुलते ही चांदी के दामों में 2050 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। जो कि पिछले 30 जुलाई के बाद सबसे अधिक गिरावट मानी जा रही है। वहीं सोने के दाम में भी आज 980 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। 

        सोने में ये गिरावट पिछले एक महीने में सर्वाधिक अधिक बताई जा रही है। बता दे कि इस दिनों सोना-चांदी में गिरावट का दौर जारी है। जुलाई माह में 71850 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई थी। जुलाई में ही चांदी के सबसे कम दाम 67620 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए थे। अगस्त में भी चांदी के दामों में गिरावट का दौर जारी है। आज सोमवार को चांदी का भाव 66540 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गया। वहीं सोने का भाव आज सोमवार को 47750 रुपये प्रति दस ग्राम है। जुलाई माह में सोने की सर्वाधिक कीमत 49550 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई थी। जबकि जुलाई में सोने की सबसे कम कीमत 47950 तक रही। चांदी की तरह ही सोने के दामों में अगस्त के शुरूआती दिनों से ही कमी जारी है। 24 कैरेट सोने की कीमत 47750 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं 22 कैरेटे सोने का दाम 43771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। रविवार की तुलना में सोमवार को सुबह ही सोना 980 रुपये गिर गया। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 66540 रुपये प्रति किलोग्राम है। रविवार को चांदी की कीमत 68590.0 रुपये रही। सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है। इस समय दोनों धातुओं की कीमत में गिरावट का दौर जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts