Meerut -आज आईआईएम रोहतक ने अपने इंटीग्रेटेड बीबीए -एमबीए प्रोग्राम के लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। जिसमें करियर लॉन्चर की छात्रा खुशी अरोड़ा ने  99% अंक प्राप्त कर आईआईएम रोहतक में  5 साल के बीबीए+ एमबीए कोर्स में एमबीए करने के लिए अपनी सीट पक्की की ।
 खुशी अरोड़ा ने  बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके पिता डॉक्टर सतीश अरोरा एवं माता कोमल का आशीर्वाद व करियर लॉन्चर के शिक्षकों की मेहनत है , जिन्होंने उन्हें लिखित परीक्षा के साथ-साथ ग्रुप डिस्कशन वह इंटरव्यू  की समय रहते तैयारी करा दी थी।
 करियर लॉन्चर की ब्रांच हेड रिया जावला ने जानकारी दी कि 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड एमबीए करने के लिए आईपीमैट की परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था, करियर लॉन्चर के दर्जनों छात्रों का चयन सिंबोसिस नोएडा ,पुणे मे पहले ही हो चुका है व अब दिल्ली विश्वविद्यालय व इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के बीबीए प्रोग्राम की तैयारी कराई जा रही है।  उन्होने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts