महानगर की सफाई व्यवस्था को बनाये सुदृढ, डेरियों को शहर से बाहर किये जाने हेतु प्राथमिकता पर बनाये कार्ययोजना

नगर विकास मंत्री ने की नगर निगम के कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

 

मेरठ ।आयुक्त सभागार में नगर निगम के कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन जी ने महानगर की सफाई व्यवस्था, वायु प्रदूषण नियंत्रण, राजस्व वसूली, कोविड-19 से कर्मचारियों की मृत्यु पर परिवारजनो को देयों के भुगतान, साफ-सफाई व्यवस्था आदि बिन्दुओ पर समीक्षा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि सीवर लाईन डालने के पश्चात् प्राथमिकता के आधार पर गड्डो को मानक के अनुसार भरा जायें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। नगर आयुक्त द्वारा विभिन्न योजना व कार्यो की अद्यतन आख्या व प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया।

 नगर विकास मंत्री  आशुतोष टण्डन  द्वारा मेरठ पेयजल पुर्नगठन योजना के 98 प्रतिशत कार्य व मेरठ सीवरेज योजना के 92 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर शेष कार्य के भौतिक जानकारी चाही गयी तथा यह भी जानकारी चाही गयी कि यदि नगर निगम व जलनिगम द्वारा संयुक्त रूप से कार्याे का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है तो समयान्तर्गत कार्यो को पूर्ण करा लिया जाये अन्यथा जलनिगम के अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 मंत्री जी के संज्ञान में आया कि जलनिगम द्वारा सीवर लाईन डालने हेतु जगह-जगह गड्डे खोदे गए है। गड्डे न भरने व सड़क निर्माण न होने के कारण आय-दिन दुर्घटना होने की संभावना रहती है। उन्होने निर्देशित किया कि सीवर लाईन डालने के पश्चात् प्राथमिकता के आधार पर गड्डो को मानक के अनुसार भरा जायें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

मा0 नगर विकास मंत्री  आशुतोष टण्डन जी ने मेरठ महानगर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने महानगर से डेरियों को शहर से बाहर किये जाने हेतु प्राथमिकता पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री जी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि बड़े-बड़े नालो को ढकने की कार्यवाही की जाये तथा छोटे-छोटे एस0टी0पी0 का निर्माण कराया जाये, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।

मा0 मंत्री जी द्वारा महानगर में स्थापित प्रकाश बिन्दुओं के सम्बन्ध में ई0ई0एस0एल0 कम्पनी द्वारा किये जा रहे कार्यो की तथा कम्पनी को कितना भुगतान किया जा चुका है की जानकारी चाही गयी। मा0 मंत्री जी जानकारी चाही गयी कि कोविड-19 से ग्रस्ति होने के कारण कितने कर्मचारियों की मृत्यु हुई तथा उन्हें शासन के आदेशानुपालन में देयों का लाभ प्राप्त हो गया है अथवा नही।

नगर आयुक्त मनीष बंसल द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम में कुल 09 नग भूमिगत जलाशय है, जिसमें 05 नग भूमिगत जलाशयो को भोला झाल स्थित 100 एम0एल0डी0 वाट्र ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ दिए गए है, शेष 04 नग भूमिगत् जलाशयों को भोला झाल से जोड़ने का कार्य प्रस्तावित है।

नगर आयुक्त मनीष बंसल द्वारा अवगत कराया गया कि अमृत योजनान्तर्गत पेयजल गृह संयोजन योजना, पेयजल पुर्नगठन योजना,सीवर गृह संयोजन एवं कनेक्टि चैम्बर योजना, मेरठ सीवरेज योजना, सैप्टेज मैनेजमेंट सोल्यूशन योजना, मेरठ सीवर गृह संयोजन योजना का कार्य किया जा रहा है।

नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि वायु प्रदूषण रोकने हेतु ग्रीन बैल्ट की स्थापना करते हुए वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा समय-समय पर डिवाईडरों आदि पर पानी का छिड़काव भी कराया जाता है। वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उपकरण क्रय किये जाने हेतु निविदा आमंत्रित करने की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही उपकरण क्रय कर स्थल चिन्हित करते हुए अधिष्ठापित कर दिए जायेगें।

नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि ई0ई0एस0एल0 कम्पनी द्वारा महानगर में प्रकाश व्यवस्था का कार्य समुचित प्रकार से नहीं किया जा रहा है। महानगर में काफी संख्या में लाईटे खराब व उनका रखरखाव समुचित प्रकार से कम्पनी द्वारा नहीं करने की शिकायते निरन्तर प्राप्त हो रही है।

नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के आदेशानुपालन में नगर निगम द्वारा लोहिया नगर में स्थापित किये जा रहे सिटी बस अड्डे में संचालन हेतु 50 बसों के क्रय की कार्यवाही की जा रही है। उक्त बसो का संचालन नगर निगम द्वारा किया जायेगा।

नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि महानगर में भवनो पर नियमानुसार कर आरोपित करके वर्ष 2020-21 में अप्रैल 20 से जुलाई 20 तक रू0 2.6 करोड़ वसूली हुई थी जबकि अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 तक रू0 12 करोड़ की वसूली की गयी है। उन्होने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण गत् वर्ष 2020-21 में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नहीं हो पायी है। वर्तमान में युद्ध स्तर पर वसूली की कार्यवाही की जा रही है।

नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु निर्धारित लक्ष्य 13500 वृक्षों का रोपण 07 स्थलों को चयनित करते हुए दिनांक 04.07.2021 को पूर्ण कराया जा चुका है। उन्होने बताया कि नगर निगम, मेरठ द्वारा अपने संसांधनो से कान्हा उपवन गौशाला का संचालन किया जा रहा है। गौशाला में वर्तमान में 494 निराश्रित गौवंश है, जिनके हेतु हरा चारा, भूसा, गुड़, चैकर व दवाई आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा स्वंय की जा रही है।

नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि 04 कर्मचारियों की कोविड-19 से ग्रस्ति होने पर मृत्यु हुई है तथा उक्त के अतिरिक्त कोविड-19 अवधि में 19 कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। कुल 23 कर्मचारियों में से 19 कर्मचारियों को मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति व अन्य देय लाभ दिए जा चुके हैं शेष 04 आवेदकतों की अभिलेख पूर्ण न होने के कारण नियुक्ति प्रदान नहीं की गयी है। अभिलेख पूर्ण होने पर नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर मा0 विधायक  सत्य प्रकाश अग्रवाल, विधायक  सोमेन्द्र तोमर, महापौर सुनीता वर्मा, महानगर अध्यक्षमुकेश सिंघल, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, जिलाधिकारी के0 बालाजी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts