बड़ी भूमिका में होंगे राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकः सीएम

- सीएम योगी ने किया अभियान का आगाज

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में लगी भाजपा को स्वास्थ्य स्वयं सेवकों से बड़ी उम्मीद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत की।

इसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक प्रदेश के हर गांव में जाकर लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के तरीकों से अवगत कराने के साथ ही इस अभियान से भी जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का उद्घाटन करने के बाद कहा कि देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरी लहर की जो आशंका व्यक्त की जा रही है, इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है। इनको बड़े स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि यदि तीसरी लहर आती है तो सरकार तथा भाजपा अब और भी बेहतर तरीके से तैयार है और उसके कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता देश के हर गांव और कस्बे में जनसेवा के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ना मानवता को बचाने जैसा है और इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जान दांव पर लगाने को तैयार हैं। इस अवसर पर भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा देश में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर पार्टी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों वाला दुनिया का सबसे बड़ा समूह तैयार कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts