मेरठ। मेरठ समेत प्रदेशभर में रेडक्रास सोसाईटी के तत्वावधान में 8अगस्त से 14 तक रक्तदान सप्ताह मनाया जाएगा। जिला अस्पताल में रक्तदान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा  जिसमें स्कूल व कालेजों केछात्र रक्तदान करेगे ।  
रेडक्रास सोसाईटी के  सचिव  सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि रक्तदान के आभाव में  अनेकों लोगों को अपनी जान गंवानी पडती है। ऐसी घटना किसी के साथ न घटित  हो इसी कारण रक्तदान को  महादान कहा जाता है। इंडियन रेडक्रास सोसाईटी उत्तर प्रदेश  राज्य  शाखा लखनऊ ने ऐसा सकंल्प लिया है कि किसी भी व्यक्ति को  रक्त के आभाव में  अपनी जान न गंवानी पडे ऐसे सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पीएलशर्मा चिकित्सालय  के ब्लड बैंक में 8 अगस्त से  14तक सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक तक किया जाएगा। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए इसमें स्कूल व कालेजों,एनएसएस व एनसीसी के छात्रों द्वारा रक्तदान करने के लिये सहयोग  मांगा गया है।  इसके अतिरिक्त स्कूल व  कालेजों को  पत्र भी भेजा गया है। जिससे किसी की रक्तदान से जान बचायी जा सके। 



   वही आईएमएमेरठ ब्लड बैंक में मिशन वंदे मातरम  व  गौरव ब्लड हेल्प के  तत्तवावधान में  रक्तदान शिविर  का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढचढकर हिस्सा लिया। इस दौरान 22 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान लोगों में जोश देखा गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts