प्रदेश में 24 घंटे में 36 नए कोरोना संक्रमित मिले

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में तीसरी लहर को लेकर बेड की संख्या, ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर की संख्या में तेजी से इजाफा किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में ऑक्सीजन की व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। इस माह प्रदेश में 541 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो जाएंगे जो किसी दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा कहीं अधिक हैं। अब तक प्रदेश में 254 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं।

प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट किए जा रहे हैं अब तक 6 करोड़ 57 लाख 50 हजार 787 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जो देश में किसी दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा की गई सर्वाधिक टेस्टिंग है। बीते 24 घंटों में 02 लाख 48 हजार 152 कोविड सैम्पल की जांच की गई जिसमें महज 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इस दौरान 76 लोगों ने कोरोना को मात दी। बीते दिन किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई है जो प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश के 52 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं सामने आया, जबकि 23 जनपदों में इकाई अंक में ही मरीजों की पुष्टि हुई।
दस जिले हुए कोविड मुक्त
जनपद अलीगढ़, अमरोहा, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। ये जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 664 है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts