मेरठ।पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब ने वन महोत्सव के तहत मेरठ कॉलेज मेरठ में पौधारोपण किया। इस दौरान आम, अमरूद, गुलमोहर, नींबू, आंवला आदि के पौधे लगाए गए। क्लब निदेशक आयुष, पीयूष गोयल ने कहा कि पेड़ पौधे जीवन का आधार हैं। यह हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। पशु पक्षियों को आश्रय प्रदान करते हैं। पेड़ पौधे वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाते हैं। भूगोल विभाग की विभाग अध्यक्ष डा. अनिता मालिक ने कहा कि हमें अपनी पृथ्वी की रक्षा करनी है तो पेड़ लगाने होंगे। वह दिन दूर नहीं कि फिर से प्रकृति और पेड़ों के अभाव में यह पृथ्वी आग का गोला बन जाएगा। डॉ. मालिक ने छात्र छात्राओं को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। डा. पूनम ने छात्रों को पौधारोपण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विपुल सिंघल, सुरेंद्र शर्मा, नवीन अग्रवाल, अंकुश चौधरी, डॉ. पूनम, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment