मेरठ।प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी यह तो नहीं पता, लेकिन इंतजार नहीं किया जा सकता। हर हाल में स्वास्थ्य विभाग को तैयारी रखनी होगी। मेरठ मंडल में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हो रही कार्रवाई पर उन्होंने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को जब आना हो तो आएगी या नहीं आएगी, लेकिन ऑक्सीजन उपलब्धता, अस्पतालों की व्यवस्था, क्यूआरटी तो होना ही चाहिए।
शनिवार को मेरठ मंडल में तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद मेरठ पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा.राजकुमार, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.ज्ञानेन्द्र कुमार, सीएमओ डा.अखिलेश मोहन और अन्य सीएमओ के साथ बैठक की। सबसे पहले कमिश्नर ने ही मंडल में कोरोना की रोकथाम से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी अपर मुख्य सचिव को दी। उन्होंने बताया कि मंडल में अब कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी नियंत्रित हो चुकी है। मंडल में पिछले 24 घंटे में कुल 23 हजार 146 टेस्ट में मात्र 22 नए कोरोना संक्रमित मिले। यह 0.09 प्रतिशत है। मंडल में कोरोना का पीक (06-10 मई) के दौरान 19.97 प्रतिशत रेट सबसे अधिक रही थी। वर्तमान में मात्र 265 एक्टिव केस हैं। कोरोना टीकाकरण में भी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग के अनुसार 45+ में टॉप-5 जिलों में मेरठ मंडल के हैं। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तेजी से काम चल रहा है। 58 नए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी तक 15 प्लांट चालू हो चुके हैं। कुल 165 पीएचसी और 49 सीएचसी में 1321.21 लाख की लागत से भवन मरम्मत, टाइल्स, एयरकंडीशनर, प्लास्टर, बाउंड्री वॉल निर्माण, रंगाई पुताई आदि कार्य चल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts