मेरठ। 30 जून की रात टीपी नगर थाना क्षेत्र में हुई नर्सिंग होम संचालक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे और नर्सिंग होम के पूर्व मालिक सहित भाड़े के एक शूटर को गिरफ्तार किया है।बताते चलें 82 वर्षीय यशपाल चौधरी टीपी नगर क्षेत्र में महावीरा हॉस्पिटल और शिव धर्म कांटा चलाते थे। 30 जून की रात को धर्म कांटे के कमरे में सोते समय अज्ञात हमलावर ने गोलियां बरसा कर यशपाल चौधरी की हत्या कर दी थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने फुटेज में कैद हुए रोहटा के सलारपुर निवासी भाड़े के शूटर नूर आलम को गिरफ्तार किया तो इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि शूटर नूर आलम को यशपाल की हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी दी गई थी। यह सुपारी देने वाला भी और कोई नहीं बल्कि यशपाल का बड़ा बेटा नरेंद्र और नर्सिंग होम का पूर्व संचालक मुनव्वर अली था। जिसके बाद नरेंद्र और मुनव्वर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि यशपाल के चार बेटे थे। यशपाल अपनी गांव की जमीन और नर्सिंग होम बेचकर चारों बेटों में बराबर हिस्सा बांटना चाहते थे। जो नरेंद्र को नागवार गुजर रहा था। इसी के चलते उसने हॉस्पिटल के पूर्व संचालक मुनव्वर अली के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की प्लानिंग की थी। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और अपाचे बाइक सहित घटना के समय शूटर नूर आलम द्वारा पहनी गई टी-शर्ट भी बरामद की गई है। तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts