बक्सवाहा के जंगल को बचाने साइकिल से निकले पर्यावरण प्रेमी

वाराणसी। मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बक्सवाहा के जंगल को बचाने की मुहिम में साइकिल यात्रा पर निकले मुजफ्फरपुर के सिदार्थ झा और राजीव कुमार का वाराणसी पहुंचने पर लंका पर मालवीयजी की प्रतिमा के समक्ष जोरदार स्वागत किया गया। इसी कड़ी में शहर की संस्था "सहयोगी" ने साइकिल यात्रियों एवम् अन्य पर्यावरण प्रेमियों के साथ महमूरगंज में पौधरोपण किया।

कृषि विज्ञान के छात्र सिदार्थ और राजीव ने मुजफ्फरपुर से बक्सवाहा तक की यात्रा साइकिल से करने का संकल्प लिया है। ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण और उसके महत्व को बता सकें और उनका संदेश सरकार तक पहुंच सके, जिससे बक्सवाहा जंगल के लगभग सवा दो लाख पेड़ों को कटने से रोका जा सके।
उत्तरप्रदेश में यात्रा का संयोजन कर रहे देव एक्सेल फाउंडेशन, वाराणसी के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह यात्रा मिर्जापुर, विंध्यधाम, प्रयागराज संगम से चित्रकूट होते हुए छतरपुर पहुंचेगी, जहां अगस्त क्रांति 9 अगस्त को देश भर के पर्यावरण प्रेमी पीपल, नीम, तुलसी अभियान के संस्थापक डा. धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर बक्सवाहा जंगल बचाने हेतु चिपको आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर देव एक्सेल फाउंडेशन, वाराणसी के राजकुमार पटेल, आरवी सिंह, अतुल सिंह, अजय सिंह, सहयोगी के सचिव डा. ओपी चौधरी, विश्वनाथ सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा, अरुण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts