मेरठ। वन महोत्सव की शुरुआत करते हुए आज ग्लोबल सोशल कनेक्ट तथा मेरा शहर मेरी पहल के सदस्यों ने काली नदी के किनारे पौधारोपण किया। आज अलग-अलग तरह के पौधे काली नदी के किनारे लगाए तथा उनमें पानी दिया गया और वहां की साफ-सफाई भी करवाई गई। ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष रिचा सिंह ने कहा कि धर्मशास्त्रों में वृक्षारोपण को पुण्यदायी कार्य बताया गया है। इसका कारण यह है कि वृक्ष धरती पर जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं। भारतवर्ष में आदि काल से लोग तुलसी, पीपल, केला, बरगद आदि पेड़-पौधों को पूजते आए हैं। आज विज्ञान सिद्ध कर चुका है कि ये पेड़-पौधे हमारे लिए कितने महत्त्वपूर्ण हैं। संस्था के सचिव अभिषेक शर्मा ने कहा कि हमारी आगामी पीढ़ी को पेड़ों के अभाव में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए सब लोगों को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। मेरा शहर मेरी पहल के कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल, अंकुश चौधरी एवं कोषाध्यक्ष एस के शर्मा ने कहा कि लोगों को वन-महोत्सव और वृक्षारोपण के अभियान में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। सरकार उन तत्वों से सख्ती से निबटे जो वृक्षों और वनों की अंधाधुंध कटाई में संलिप्त हैं। सिर्फ पौधारोपण करने से कुछ नहीं होगा। जब तक हम यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि हम उस पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करेंगें ।कार्यक्रम में बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। आज के सफल कार्यक्रम में एस के शर्मा, अंकुश चौधरी, विपुल सिंघल, रिचा सिंह, देवराज सोम, बबिता सोम, शिव कुमार, माणिक, रुद्राक्ष, कुशाग्र, विनायक आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment