गुरू  पूर्णिमा दिवस पर नेत्रदान शिविर व हवन का आयोजन 


मेरठ । दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की ओर से गुरू पूर्णिमा के अवसर पर एकदिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न नेत्र रोगों के 278 मरीजो की जाँच कराकर निशुल्क दवाईयाँ वितरित की गयी, एवं लगभग 70 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित कर आगामी सोमवार से 25-25 के समूह में लेंस प्रत्यारोपित किये जायेगे। इसके साथ ही संस्थान में यज्ञ हवन एवं विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
गुरू पूर्णिमा पर स्वच्छ भारत.स्वस्थ भारत मिशन को साकार करते हुए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं भण्डारे का का उद्घाटन वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बिग्रे. डॉ.सतीश अग्रवाल, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एएस ठाकुर, डॉ सुभाष मिश्रा आदि ने फीता काटकर संयुक्त रुप से किया।
 निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की जानकारी देते हुए डॉ एएस0 ठाकुर ने बताया कि शिविर में सबसे ज्यादा मोतियाबिन्द, कन्जैक्टिवाईटिज, आई फ्लू, मायोपिया आदि के सबसे ज्यादा मरीजो ने स्वास्थय शिविर का लाभ उठाया। इनमें से 70 मरीजों की आंखों का सोमवार से ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस प्रत्यापित किये जायेगे। इसके साथ दोनो संस्थानो में यज्ञए, हवन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें अपने गुरूजनों को याद करते हुए गरीब एवं जरूरतमंद लोगो को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डॉ इकराम इलाही, डॉ अंचित, डॉ गार्गी, डॉ.दिव्याश जोशी, डॉ प्रतीक बाजवा, डॉ अंजलि  आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, सीएफओ विकास भाटिया, बालाजी मलयप्पन, विकास कौशिक, संजय तिवारीव  मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts