मेरठ : ऑनलाईन गेमिंग के दिग्गज ज़ूपी ने विश्व युवा कौशल दिवस 2021 के अवसर पर अपनी ज़ूपी स्किलिंग एकेडमी के तहत विशेष ई-स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम का लॉन्च किया है। तेज़ी से बदलती टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए लोगों में स्किलिंग, री-स्किलिंग एवं अप-स्किलिंग को बढ़ावा देने प्रधानमंत्री जी के आह्वान के साथ यह लॉन्च किया गया है।
लॉन्च के अवसर पर डॉ सूबी चतुर्वेदी, चीफ़ कॉर्पोरेट एवं पब्लिक अफे़यर्स ऑफिसर, ज़ूपी ने कहा, ‘‘ज़ूपी आधुनिक तकनीकों, नई जानकारी एवं नॉन-टेक जीवन कौशल के साथ देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा है ताकि वे आने वाले समय में नौकरियों की ज़रूरतों को पूरा कर सकें। ज़ूपी स्किल एकेडमी डिजिटल समाधानों से युक्त इंटरैक्टिव प्रशिक्षण सत्रों के ज़रिए नए दौर के स्थायी कौशल विकास प्रोग्रामों के विकास एवं कार्यान्वयन के लिए सक्रियता से काम कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण के अनुरूप देश के युवाओं को कुशल बनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण तथा 2025 तक देश को 5 ट्रिलियन डॉॅलर की अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करने के लक्ष्य में योगदान देने के उद्देश्य से हमने यह पहल की है।’’ 
ज़ूपी ई-स्किल प्रोग्राम के दूसरे चरण का आयोजन मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट क्षेत्र में स्थित ज़ूपी प्रशिक्षण केन्द्र में किया जा रहा है। एकता फाउन्डेशन के सहयोग से संचालित यह प्रोग्राम समाज के वंचित समुदायों के 60 युवाओं को बुनियादी कौशल एवं डोमेन-विशिष्ट कौशल में प्रशिक्षण प्रदान करेगा, ये पाठ्यक्रम सेक्टर स्किल काउन्सिल द्वारा निर्दिष्ट क्यूपी (क्वालिफिकेशन पैक) एवं एनओएस (नेशनल ऑक्युपेशन स्टैण्डर्ड्स) के अनुरूप होंगे। पायलट प्रोग्राम के तहत ज़ूपी स्किलिंग एकेडमी, रीटेल सेल्स एसोसिएट्स एवं सोशल मीडिया एक्ज़क्टिव डोमेन में 30 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देगी। 
 
सुब्रत मिश्रा, ट्रस्टी, एकता फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच एवं किफ़ायती दरों पर इंटरनेट की उपलब्धता ने ऑनलाईन कोर्सेज़ को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ज़ूपी के माध्यम से हम समाज के सबसे ज़रूरतमंद युवाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। जहां एक ओर महामारी के चलते स्कूल एवं प्रशिक्षण संस्थान बंद हैं, वहीं जू़पी स्किल एकेडमी कौशल की दृष्टि से मौजूद खामियों को दूर करने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है। लर्निंग कभी रूक नहीं सकती।’

No comments:

Post a Comment

Popular Posts