बीते 24 घंटे में 39,796 नए मामले

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना की दूसरी लहर का असर लगातार कम होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39 हजार नए मामले मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ पांच लाख 85 हजार हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कारण 723 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,02,728 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 4,82,071 रह गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.58 प्रतिशत है, जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की दर सुधरकर 97.11 हो गई है। 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 3279 की कमी आई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार 53वें दिन स्वस्थ हुए लोगों की संख्या दैनिक मामलों से अधिक रही।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बताया कि रविवार को 15 लाख 22 हजार 504 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 41 करोड़ 97 लाख से अधिक जांच हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts