मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस के टेलीविजन प्रीमियर से पहले ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर इसे लांच किया जाएगा। बिग बॉस में कुछ सनसनीखेज कलाकारों, जाने-माने चेहरों और भारतीय मनोरंजन जगत के प्रभावशाली लोगों को देखा जा सकता है। यह शो ढेर सारे ड्रामा, मेलोड्रामा और इमोशंस से भरपूर होगा।
इस बार जनता फैक्टर द्वारा कॉमन मैन यानी कि आम आदमी को कुछ पावर्स दिए जा रहे हैं। इसके द्वारा उन्हें अपनी पसंद के प्रतिभागियों को चुनने, उन्हें शो में बनाए रखने, टास्क देने एवं उन्हें शो से बाहर निकालने की ताकत मिलेगी। कुल मिलाकर यह नया सीजन लोगों द्वारा लोगों के लिए एक अनूठा अनुभव लेकर आएगा। छह महीने तक चलने वाला बिग बॉस पहले छह सप्ताह ओटीटी वूट पर आएगा और इस कंटेंट का आनंद इसके प्रशंसक कहीं भी और कभी भी उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts