हो सकती है गिरफ्तारी

रायपुुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के पूर्व चीफ जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। छापे के दौरान जीपी के घर से कुछ चिट्ठियां मिली थीं, जिसमें सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप है। वहीं पूछताछ के बाद गिरफ्तारी भी हो सकती है।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शुक्रवार को बताया कि एसीबी के एक पत्र के आधार पर कोतवाली थाने की पुलिस ने राज्य के निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह उर्फ जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह और भारतीय दंड संहिता की धारा 153-क के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts