जिले के 13 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी व व्यायाम प्रशिक्षकों को सौंपे नियुक्ति  पत्र 


 मेरठ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी व 26 व्यायाम प्रशिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  वहीं मेरठ के एनआईसी में  जनप्रतिनिधियों ने मेरठ के निवासी 13 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिये।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो मे ग्रामीण युवाओ के प्रषिक्षण के लिए बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद की गतिविधियों को बढावा देने के लिए प्रादेशिक विकास दल की अपनी एक भूमिका है। मुख्यमंत्री  ने कहा कि ग्रामीण युवकों को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम तो होते थे लेकिन उनके पास खेल सामग्री नहीं थी। उन्होने कहा कि प्रदेश में 55 हजार से अधिक युवक मंगल व महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित करायी गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर 01 लाख से अधिक राजस्व ग्राम है। राजस्व ग्रामो में खेल के मैदान हो इस पर कार्य किया गया। ग्रामीण क्षेत्रो में स्टेडियम व मिनी स्टेडियम बनाने पर भी कार्य किया गया। विधायक श्री सत्यवीर त्यागी ने कहा कि प्रदेष सरकार हर क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रही है।विधायक सोमेन्द्र तोमर, सत्यवीर त्यागी ने कहा कि प्रदेष सरकार युवाओ के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही है तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध करा रही है व स्वत: रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होने सभी नवचयनित अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts