नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण के 38 हजार नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 500 से कम मौतें हुई हैं। देश में कोरोना के नए मरीज और ठीक होने वालों की संख्या लगभग स्थिर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 38,164 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान 499 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। राहत की बात है कि लगातार पांचवें दिन मौत का आंकड़ा 600 से कम रहा है। इससे पहले 13 जुलाई को 625 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई थी।
कोरोना से ठीक हुए मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में देश में 38,660 मरीज ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 3.03 करोड़ पहुंच गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts