मुंबई। एक्ट्रेस और मॉडल महक चहल इस वक्त खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आ रही हैं। बिग बॉस से वह काफी मशहूर हुई थीं। महक अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा चर्चाओं में रही हैं। चलिए बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
42 वर्षीय महक का जन्म नॉर्वे के ओस्लो में हुआ। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की।बॉलीवुड में महक की पहली फिल्म नई पड़ोसन थी। यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। करीना कपूर की फिल्म चमेली में उन्होंने एक आइटम नंबर भी किया था। महक ने वॉन्टेड मैं और मिसेज खन्ना और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में छोटे.छोटे रोल या फिर आइटम नंबर किए।हिंदी के अलावा उन्होंने पंजाबी, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं की फिल्मों में काम किया। महक को बिग बॉस 5 से पहचान मिली। शो की वह फस्र्ट रनर अप रही थीं। इस सीजन की विजेता जूही परमार थीं।टीवी पर महक ने कहानी कॉमेडी सर्कस की, पॉवर कपल ,डर सबको लगता है और कवच काली शक्तियों से सहित अन्य शोज में काम किए। महक, अश्मित पटेल के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं। दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन बाद में किसी वजह से उन्होंने यह रिश्ता खत्म कर लिया।ब्रेकअप के बाद महक ने कहा था कि अश्मित पटेल उनके लिए सही इंसान नहीं थे।बता दें कि दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया था।
No comments:
Post a Comment