चेन्नई (एजेंसी)। अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति में न आने का अहम फैसला ले लिया। उन्होंने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंदरम को भी भंग कर दिया। सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है।'
इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे रजनी मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों से बातचीत कर राजनीति में आने या न आने का फैसला करेंगे। बता दें कि आज वे अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात करने वाले हैं। 2018 में अस्तित्व में आए रजनी मक्कल मंदरम को रजनीकांत की राजनीतिक पार्टी के लिए लॉन्च व्हिकल माना जाता था।
No comments:
Post a Comment