बीते 24 घंटे में मिले 48,786 नए मरीज, 1005 की गई जान

नई दिल्ली (एजेंसी)। 
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना वायरस के नए मामले और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,786 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,11,634 हो गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.97 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 1005 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल बढ़कर 3,99,459 हो गई। बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी कि बुधवार को देश में कोरोना 45,951 नए मामले सामने आए और 817 मरीजों की मौत हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts