मेरठ। शहर में बिजली और पानी संकट को लेकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बच्चा पार्क चौराहे पर मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी घड़े और लालटेन लिए हुए थे।
सपा नेता सरदार परविंदर सिंह विशु के नेतृत्व में सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बच्चा पार्क पर एकत्र हुए। उन्होंने शहर में लगातार बिजली और पानी संकट को लेकर आक्रोश जताया। लालटेन और घड़े लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली की अंधाधुंध कटौती हो रही है। इसी के साथ कई इलाकों में पानी का संकट भी बना हुआ है। लोग परेशान हैं। शिकायतों के बाद भी अधिकारी समस्याओं का समाधान कराने में रुचि नहीं ले रहे। प्रदर्शनकारियों ने बिजली और पानी संकट का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts