मेरठ। जागृति विहार स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम एमआईईटी वूमेन सेल, ग्लोबल सोशल कनेक्ट,मेरा शहर मेरी पहल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एमआईईटी पब्लिक स्कूल जागृति विहार परिसर में सीता अशोक,पारिजात,अर्जुन, पीपल, जामुन आदि के 101 पौधे रोपे गए। मुख्य अतिथि ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष डॉ ऋचा सिंह ने पर्यावरण के संतुलन में वृक्ष का महत्व बताते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि चेयरमैन एमआईईटी ग्रुप विष्णु शरण ने विद्यालय परिसर में पारिजात वृक्ष  (हार श्रृंगार) के पौधे लगाए। उन्होंने बताया की पारिजात वृक्ष का पौधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम जन्म भूमि के शिलान्यास के समय लगाया था। पारिजात वृक्ष देवताओं का वृक्ष माना जाता है और इसके फूल जमीन पर गिरने के बाद भी देवताओं को चढ़ाए जा सकते हैं।
इस दौरान डॉ रिचा सिंह, अभिषेक शर्मा, रतीश गुप्ता, बबीता सोम, नीरज तोमर, गीता सिंह, प्रतिमा सक्सेना, फेमीदा, बिल्लू सिंह, संगीता चौधरी, अंकुश चौधरी, एसके शर्मा, विपुल सिंघल ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर एमआईईटी स्कूल अजय बंसल, डॉ देव अरोड़ा, डॉ शालिनी शर्मा, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts