रिकवरी में बागपत जिला प्रदेश में नंबर-1 और मेरठ तीसरे स्थान पर


मेरठ। कोरोना काल में भी किसानों ने मेरठ-बागपत जिला सहकारी बैंक का खजाना भर दिया। बैंक की रिकवरी में बागपत जिला प्रदेश में नंबर-1 और मेरठ तीसरे स्थान पर रहा। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिन्दरपाल ने दोनों जिलों के किसानों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
चेयरमैन ने बताया कि जिला सहकारी बैंक मेरठ-बागपत ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 887 करोड़ 98 लाख 12 हजार की वसूली की है, जो 88.84 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। बागपत जिले ने 94.11 प्रतिशत वसूली कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन मनिन्दर पाल सिंह की अध्यक्षता और बैंक सचिव दिनेश कुमार के संचालन में बधाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बोर्ड में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता मंडल मेरठ एसपी त्रिपाठी, सहायक निबंधक मेरठ प्रदीप कुमार, सहायक निबंधक बागपत मोहसिन जमील, बैंक संचालक प्रदीप त्यागी, मदनपाल सिंह, अनिल मलिक, परमिंदर मुखिया, अंकुर सांगवान, शरद मुद्गल, रविंद्र सिंह, राजेंद्र प्रेमी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts