जमात में न पढ़ें नमाजः मौलाना फरंगी महली
कुर्बानी के दौरान मास्क और दस्ताने का प्रयोग जरूर करें


लखनऊ । 21 जुलाई को होने वाली बकरीद को लेकर इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन व इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने शनिवार को गाइडलाइन जारी कर पालन करने की अपील की। मौलाना ने कहा कि बकरीद पर मस्जिद में 50 से अधिक लोग एकत्र होकर नमाज न पढ़ें। हाथ मिलाने और गले लगाने से परहेज करें। कोरोना संक्रमण के चलते ईद-उल-अजहा के इस दिन अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षा के उपायों और सरकार के बताए नियमों का पालन करें। उन्होंने इनका ध्यान रखने की गुजारिश की है।
उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कानूनी बंदिशें हैं या कोशिशों के बावजूद जानवर नहीं हासिल हो पा रहे हैं तो वह लोग भी अपनी रकम दूसरी जगह भेज कर कुर्बानी करा सकते हैं। अगर किसी वजह से दूसरी जगह कुर्बानी नहीं हो सकी तो ऐसी सूरत में कुर्बानी के दिनों के बाद कुर्बानी की कीमत के बराबर रकम सदका यानी गरीबों को देना वाजिब है। कुर्बानी के दौरान मास्क और दस्ताने का प्रयोग जरूर करें। कुर्बानी के स्थानों पर सैनेटाइजेशन व शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। सड़क के किनारे, गली और सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts