प्रयागराज। पंजाब से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट होने के बाद अब बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्तार अंसारी की पत्नी और दोनों लड़कों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज करने के बाद सरकार ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग में केस दर्ज कर लिया है।
बांदा जेल में बंद मऊ से बहुजन समाज पार्टी के विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज किया है। इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की प्रयागराज टीम ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर में दर्ज दो और लखनऊ में दर्ज एक मुकदमे को आधार बनाते हुए केस दर्ज किया है। इसमें करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी व सरकारी और दलितों की जमीन कब्जा कर उसका उपयोग करने का आरोप है।
ईडी की टीम गाजीपुर समेत अन्य जिलों में दर्ज मुकदमों की आधार पर आगे कार्रवाई करेगी। साथ ही उसकी अवैध संपत्तियों को भी अटैच करेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts