तीसरी लहर से पूर्व होटल राजहंस में चिकित्सकों की वर्कशाप का आयोजन
मेरठ। गढ रोड स्थित होटल राजहंस में गुरूवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के चिकित्सा अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यशाला का शुभांरभ अपर निदेशक स्वास्थ्य डा राजकुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में महिला चिकित्सालय की डा मनीषा अग्रवाल जिला अस्पताल के प्रमुख अधिक्षण डा हीरा सिंह रहे। डब्लयू एचओ सर्विलांस अधिकारी डा प्रिया ने बताया तीसरी लहर से पूर्व मानसून से होने वायरल बच्चो को प्रभावित कर सकता है। इसके अतिरिक्त शरीर पर चकत्ते ऊभर सकते है। अगर बच्चों मेें इस प्रकार की शिकायत आती है। इसमें जरा सी लापरवाही न की जाए। तत्काल इसकी विभाग को देकर उपचार की प्रक्रिया आरंभ की जानी अत्यन्त आवश्क है। उन्होने बताया मासनूस के मौसम में अक्सर बुखार , दस्त , खांसी की समस्या आम होती है। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर से इसे हल्के में नहीं लेना है। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा राजकुमार ने कहा वैसे तो तीसरी लहर के आने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। जिस तरह से बेतहाशा गर्मी पड रही है। इसके बाद मानसून आने वाला है। ऐसे में बच्चों मे बुखार , दस्त ,उल्टी व शरीर पर चकत्ते जैसी शिकायते आएगी। उन्होने कहा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पूजा शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम, मंडलीय सर्विलासं अधिकारी डा अशोक तालियान, डा सुधीर कुमार, डा वेदप्रकााश, डा विकास शर्मा, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment